Deepak Chahar thanks MS Dhoni for helping him as a bowler | वनइंडिया हिंदी

2019-11-14 176

India cricketer Deepak Chahar is basking in the glory after picking up a hat-trick against Bangladesh the third Twenty20 International in Nagpur and guided his team to an emphatic series-clinching win. The Rajasthan pacer became the first male cricketer from India to complete a T20I hat-trick and went on finishing with sensational figures of 6 for 7 from 3.2 overs. Showing tremendous control over the bowling in the heavy dew conditions, the 27-year-old cricketer who plays for Chennai Super Kings in the IPL demolished the Bangladesh-batting line-up.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने बीते कुछ सालों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से लोहा मनवाया है. आईपीएल के सहारे दीपक चाहर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते चले गये. एमएस धोनी की छत्र-ओ-छाया में रहकर दीपक चाहर एक परिपक्व गेंदबाज बने. हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में न सिर्फ पेस अटैक को लीड किया. बल्कि हैट्रिक समेत कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी जाकर दीपक चाहर ने विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए दीपक चाहर ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

#DeepakChahar #MSDhoni #CSK